विधानसभा के सामने युवक ने की आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश Youth tried to commit suicide by setting fire in front of assembly
सेलरी नही दे रहा था टेंट हाउस का मालिक
पुलिस ने नही सुनी शिकायत
टेंट हाउस मालिक हिरासत में
लखनऊ, उ.प्र.। सोमवार को विधानसभा के सामने एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कंबल डालकर आग बुझाई। गंभीर अवस्था में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान मुन्ना विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई। वह पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के झब्बारन टोला का रहने वाला है।
पुलिसिया जांच में जो तथय सामने आया है उसके मुताबिक मुन्ना पेट्रोल डालकर विधानसभा के सामने गया। वहां पहुंचते ही माचिस जलाकर आग लगा ली। वह 50 प्रतिशत झुलस गया। पता चला है मुन्ना आलमबाग स्थित बंगाल टेंट हाउस में काम करता था। टेंट हाउस मालिक रंजीत चक्रवर्ती पैसे नहीं दे रहा था, इकी शिकायत उसने मवैया चौकी और आलमबाग थाने पर भी की थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे भगा दिया। पुलिस ने टेंट हाउस संचालक रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Post a Comment
0 Comments