Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बालिकाओं ने फ्लैश मॉब के माध्यम से किया युवाओं को जागरूक

बालिकाओं ने फ्लैश मॉब के माध्यम से किया युवाओं को जागरूक 

Girls made youth aware through flash mob



बस्ती, 07 अक्टूबर।
नाको भारत सरकार एवं उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं दिशा यूनिट बस्ती द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 दुबे की अध्यक्षता में सघन जागरूकता अभियान “4 की बात” के अंतर्गत जनपद स्तरीय फ्लैश मॉब का आयोजन प्रदुमन सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग, संसारपुर, फुटहिया बस्ती द्वारा मेडिकल कॉलेज बस्ती एवं मॉल बस्ती में आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन कर रहे कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर ने सघन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जीवन शैली के प्रेरित किया जाना है। उन्होने बताया कि युवा हमारा भविष्य है, भविष्य सुधारने हेतु युवाओं को आज सुधार की आवश्यकता है। जी०वी०एस०एस० के सचिव अम्बुज कुमार यादव ने बताया कि एचआईवी, एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार किये जाने के क्रम में विश्वविद्यालयों में ‘‘कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का” की कड़ी में जागरूकता संगोष्ठी, सेमिनार का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। 


साथ ही साथ युवाओं को एचआईवी, एड्स संक्रमण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आर०एस० दूबे ने बताया कि 4 की बात के तहत दिशा यूनिट बस्ती द्वारा एचआईवी, एड्स जागरूकता का आयोजन बस्ती के युवाओं के मध्य आयोजित कर उन्हें जागरूक कर रही है, यह पहल सराहनीय है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर ए०के० गुप्ता एवं डॉक्टर अमित मेडिकल कालेज बस्ती ने बताया कि इस दौरान युवाओं को एचआईवी, एड्स, यौन जनित रोगों, हेपेटाइटिस बी एवं सी की पूर्ण एवं सही जानकारी दी जाएगी। इस दौरान उपस्थित युवाओं, महिलाओं, एवं समुदायों, की एचआईवी की जांच कर एचआईवी के फैलाव एवं बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रदुमन सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा रोचक तरीके से फ्लैश मॉब आयोजित कर समुदाय के प्रत्येक वर्ग को एच आई वी के प्रति जागरूक किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad