24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षायें
UP Board exams will run from 24th February to 12th March
यूपी डेस्कः हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। उन्होने बताया- हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों का प्रैक्टिकल दिसंबर महीने में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगा। परीक्षा पहली पाली में सुबह 8ः30 से 11ः45 बजे तक और दूसरी पाली में 2 से 5ः15 बजे तक परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल की हेल्थ केयर और इंटर की हिंदी की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
Post a Comment
0 Comments