नाबालिग ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दिया,
प्रेमी के खिलाफ भाभी ने दी तहरीर
सिद्धार्थ नगर (अवधेश मिश्र) डुमरियागंज पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक नाबालिग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। घटना 17 जनवरी की है। युवती को प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग के चलते मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। परिवार ने 17 जनवरी को थाने में शिकायत दी थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी लगातार धमकियां देता रहा।
पुलिस की निष्क्रियता से उसका हौसला बुलंद हुआ। आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने ज़हर खा लिया और, घटना का 29 सेंकण्ड का वीडियो भी जारी किया। वीडियो वायरल होते ही जिले मे हड़कम्प मच गया। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे। मृतका की भाभी ने कूंडी गांव निवासी जोगिंदर यादव पर आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दिया है। उसका कहना है कि जब घर पर वह नहीं रहती थी तो 17 वर्षीय ननद उससे फोन पर बात करती थी। इस दौरान लाइनमैन जोगिंदर यादव उसे उकसाने लगा और कहने लगा तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे।
तेजाब फेंक कर चेहरा बरबाद कर देंगे, तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे। मना करने पर उसके सभी नंबरों पर अश्लील मैसेज करने लगा। इससे परेशान होकर 17 जनवरी को करीब चार बजे उसकी ननद 17 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर उसे तत्काल सीएचसी बेंवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बस्ती कैली के लिए रेफर कर दिया। बस्ती कैली के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मंगलवार को सुबह करीब तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिद्धार्थ नगर जिले मे आत्महत्या
जिले में साल 2021 में 20 पुरूष, 18 महिलायें (योग 38), 2022 में 30 पुरूष 25 महिलायें (योग 55), 2023 में 33 पुरूष 26 महिलायें (योग 59), 2024 में 47 पुरूष 34 महिलायें (योग 81), तथा 2025 में 21 नवम्बर तक 54 पुरूषों तथा 41 महिलाओं (योग 95), ने निराश होकर अपनी जीवनलीला खत्म कर लिया। जोड़ने पर 2021 से 21 नवम्बर 2025 तक यह संख्या कुल 328 होती है। इनमे 184 पुरूष तथा 144 महिलायें हैं।














Post a Comment
0 Comments