Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टोल कर्मियों की गुण्डई, छात्र नेता ने की ज्ञापन देकर मनमानी पर रोक लगाने की मांग

टोल कर्मियों की गुण्डई, छात्र नेता ने की ज्ञापन देकर मनमानी पर रोक लगाने की मांग Hooliganism of toll workers, student leader gave memorandum demanding a stop to arbitrariness

बस्ती, 18 नवम्बर। एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शीतला सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय सड़क, परिवहन राज मार्ग मंत्री नीतिन गड़करी को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि जनपद में हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में स्थित टोल प्लाजा से मनमाने ढंग से ऑन लाइन गाडी के नम्बर से एक्टिव फास्ट टै्रक से धनराशि काट लिये जाने की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय।


ज्ञापन देने के बाद शीतला सिंह ने बताया कि जनपद का यह दुर्भाग्य है कि 30 किलोमीटर की दूरी पर  जनपद में दो टोल प्लाजा हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में सक्रिय है। एक टोल प्लाजा को हटाने के लिये लम्बा संघर्ष किया गया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। जनपद के स्थानीय नम्बरों वाले वाहनों को हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़े बन में स्थित टोल प्लाजा से पहले तो जाने दिया जाता है किन्तु कुछ देर बाद जिन वाहनों में  फास्ट टै्रक एक्टिव हैं उनसे मनमाने ढंग से धनराशि की कटौती कर लिया जाता है। 


यह खुले आम नियमोें के विरूद्ध है किन्तु टोल प्लाजा संचालकों/ कम्पनियों द्वारा लगातार यह खेल जारी है। यही नहीं विरोध करने पर अनेक गाडी स्वामियों, चालकों से टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी दुर्व्यवहार भी करते हैं। मांग किया कि समूचे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने के साथ ही ठगी पर रोक लगवाया जाय। चेतावनी दिया कि यदि प्रभावी कार्रवाई न हुई तो बाध्य होकर आन्दोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में अंकुर सिंह, हर्षित त्रिपाठी, मनोज यादव, आदित्य यादव, दिवाकर कुमार, शिवजी, दीनू पाल, शानू यादव, जितेन्द्र यादव, लाल कुमार, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह, आशीष राय, श्याम विश्वकर्मा, संध्या श्रीवास्तव दया कुमार आदि शामिल रहे। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad