Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शारदा हॉस्पिटल पर प्रशासन मेहरबान, नं पंजीयन, न फायर न बीडीए की एनओसी



शारदा हॉस्पिटल पर प्रशासन मेहरबान,
नं पंजीयन, न फायर न बीडीए की एनओसी

बस्ती, 19 जनवरी। सरकारी अस्पतालों में ज्वाइन कर एक अच्छी प्रोफाइल बनाना और फिर इस्तीफा देकर निजी अस्पताल खोलना एक नया ट्रेन्ड बन गया है। अस्पताल डाक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं, बीमार निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं वहीं कुछ लोग सरकारी सेवायें छोड़कर कुछ ही सालों में करोड़ों का अम्पायर खड़ा कर रहे हैं। 


ताजा मामला बस्ती शहर के पचपेड़िया रोड का है। यहां हाल ही मे शारदा हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है जिसके संचालक डा. विवेक गौरव सचान हैं। सचान जिला अस्पताल बस्ती के पूर्व फिजीशियन हैं। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बिल्डिंग हॉस्पिटल के मानक पर नही है, और न ही बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा मानचत्रि पर अप्रूवल लिया गया है। फायर की भी एनओसी नही ली गई है। कुछ पत्रकारों, मेहमानों, दलालों को बुलाया, चाय नाश्ता कराया उद्घाटन हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम से पूछने पर उन्होने बताया कि हॉस्पिटल उनके यहां पंजीकृत नही है। गैर जिम्मेदारी इस स्तर की कहीं से भी लाइसेंस नही लिया गया। 


बीडीए के मुख्य अभियन्ता ने भी बताया कि फिलहाल अभी तक सम्बन्धित हॉस्पिटल के भवन का मानचित्र अप्रूव्ड नही है। फायर एनओसी के बार मे जानकारी लेने के लिये पुलिस अधीक्षक को फोन किया, उनके पीआरओ ने कहा सम्बन्धित थाने से बात कर लीजिये। पुरानी बस्ती थाने पर बात किया तो थानाध्यक्ष ने कहा हॉस्पिटल कोतवाली क्षेत्र में आजा है। कोतवाल को फोन किया तो उन्होने बताया कि चौकी इंचार्ज को जांच करने के लिये बोल रहे हैं। दरअसल प्रशासन घटनाओं के बाद जागता है, और अभी हॉस्पिटल मे कोई घटना नही हुई। घटना होने के बाद मानचित्र, फायर, पाल्यूशन, पंजीयन सारे कागजात सही हो जायेंगे इससे पहले मनमानी की पूरी छूट है जिसका आये दिन लोग फायदा उठा रहे हैं। आम जनता अमूमन मानती है कि उद्घाटन में दर्जनों पत्रकार और तमाम वीआईपी पहुंचे हैं तो संस्था हर तरह से विधि सम्मत होगी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad