देवरियाः पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामिया
Deoria: 25 thousand bounty arrested in police encounter
देवरिया, उ.प्र.। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की पुलिस अपराधियों को एक एक करके उनके पैरों में गोली मारकर उन्हें लंगड़ा करने पर तुली हुई है। इस नवम्बर माह में पुलिस मुठभेड़ में ज़िले की पुलिस ने अब तक आधा दर्जन से अधिक अपराधियों के पैरों में गोली मार कर उन्हें लंगड़ा कर दिया है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इस तरह के पुलिसिया मुठभेड़ में किसी भी पुलिस कर्मी को खरोंच तक नहीं आती है।
ताज़ा खबर यह है कि बीते 16 नवम्बर को थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हौली बलिया निवासी विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह का शव रोड के पास बरामद होने के सम्बन्ध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना एकौना में अभियोग पंजीकृत करते हुए जारी विवेचना के क्रम में 18 नवंबर को पुलिस टीम ने मो0 रजा खान पुत्र इद्रीश अली निवासी-घोषीपूरवा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में आज 30 नवंबर को उक्त अभियोग में वांछित एवं जनपद देवरिया से 25 हजार रूपये इनामिया अभियुक्त राहुल अली उर्फ रहीमूल अली पुत्र वाहिद अली निवासी रानीपुर भिटहा कौड़ीराम थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगवा खास सीकट बंधे के पास से शनिवार को भोर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। उसके पैर में गोली लगी है। जिसके पास से एक अदद देशी तमन्चा व कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। वह जिला चिकित्सालय देवरिया में इलाजरत है, स्थिति सामान्य है। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments