बस्ती में नाबालिग संग गैंगरेप, 3 गिरफ्तार
बस्ती, 19 अगस्त। सोनहा थाने की पुलिस, स्वाट, एसओजी व सर्विलासं टीमों के संयुक्त प्रयास से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शहबान पुत्र सत्तन, दिलशाद पुत्र सफात अली तथा रसीद पुत्र राहत अली निवासी ग्राम धौरहरा थाना सोनहा जनपद बस्ती शामिल हैं। पुलिस ने इनको दुबौली नहर पुलिया के पास से सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी है।
पूछताछ का विवरण
वादी मुकदमा ने 17 अगस्त को प्रार्थना पत्र दिया कि 16 अगस्त को उनकी पुत्री उम्र 14 वर्ष किराने की दुकान पर गयी थी, रास्ते में आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर हाथ पैर पकड़ कर अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विपक्षी शहबान की माँ और चाची ने उसको मारा पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर फेंक दिया।
Post a Comment
0 Comments