Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

क्षत विक्षत चेहरे और जबड़े का सफल आपरेशन कर डाक्टर मुस्अब ने मरीज को दिया नया जीवन

क्षत विक्षत चेहरे और जबड़े का सफल आपरेशन कर डाक्टर मुस्अब ने मरीज को दिया नया जीवन 
Doctor Musab gave new life to the patient by successfully operating the mutilated face and jaw.

बस्ती, 13 नवम्बर। बनकटी विकास क्षेत्र के देईसांड कस्बे में रहने वाले 55 वर्षीय रामरोहित सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गये थे। घटना में उनकी आंख, खोपड़ी और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। चेहरे और जबड़े की एक दर्जन हड्डियां टूट चुकी थीं। लोग मरणासन्न स्थिति में उन्हे बस्ती शहर के दक्षिण दरवाजा स्थित सिटी हॉस्पिटल लाये थे। 


यहां डा. मुस्अब खां और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार कर मरीज की हालत स्थिर की। उसे एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट दिया गया। काफी मेहनत और देखभाल के बाद जब रामरोहित खतरे से बाहर हो गये तो परिजन उन्हे अपनी इच्छानुसार के.जी.एम.यू. ट्रामा सेन्टर लखनऊ लेकर चले गये। वहां उनका इलाज होता रहा। लेकिन चेहरे और जबडे की कई हड्डियां गलत तरीके से जाकर जुड़ गईं। धीरे धीरे मरीज का खाना पीना बंद हो गया। जबड़े की एक्टिविटी खत्म हो गई। करीब दो महीने बाद रामरोहित के परिजन उसे पुनः सिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डा. मुस्अब खान व उनकी टीम ने 6 घण्टे के कठिन आपरेशन के बाद रामरोहित का नया जीवन दिया। रामरोहित अब स्वस्थ हैं और अपनी इच्छानुसार खा पी सकते हैं। 

परिचय

डा. मुस्अब खान बस्ती शहर के दक्षिण दरवाजा स्थित सिटी हॉस्पिटल एण्ट क्रिटिकल केयर के डायरेक्टर हैं। चेहरा, जबड़ा व मुंह रोगों में इन्होने विशेषज्ञता हासिल की है।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

...

Below Post Ad

 

......


 

...
.....
.....
....
...

Bottom Ad