Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीडी ग्लोबल एकेडमी में खेल महोत्सव का समापन, विधायक राजेन्द्र चौधरी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

बीडी ग्लोबल एकेडमी में खेल महोत्सव का समापन, विधायक राजेन्द्र चौधरी ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन Sports festival concluded at BD Global Academy, MLA Rajendra Chaudhary encouraged the players
बस्ती, 28 नवम्बर। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के अक्सडा में स्थित बीडी ग्लोबल एकेडमी में चल रहे 7 दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन वृहस्पतिवार को विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित कर किया गया। अन्तिम दिन 100 मीटर दौड़, खो खो, कबड्डी, वालीवाल और रस्साकसी खेल में कुल 600 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉ. अतुल त्रिपाठी, सचिव अद्या प्रसाद चौधरी, झिनकू लाल इण्टर कालेज के प्रबन्धक अमित चौधरी, प्रधान सुनील चौधरी, राजवंत सिंह, सन्तराम चौधरी, सुनील चौधरी, दुर्गा चौधरी व शोभा चौधरी के साथ मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।


विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन लाता है और विषम परिस्थितियों में भी विवेकपूर्वक कार्य करने की क्षमता उत्पन्न करता है। खेल राष्ट्र प्रेम का भाव पैदा है और श्रेष्ठ जनों के प्रति सम्मान के लिये प्रेरित करता है। जो बच्चे किसी कारण प्रतियोगिता में सफल नहीं हो सके उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए एक नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए। विद्यालय प्रबन्धक निदेशक ई. श्याम लाल चौधरी ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का शारिरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा नित नए प्रयोग के साथ ही बच्चों को डिजिटल क्लास से जोड़ दिया गया है। 


उन्होंने खेल समारोह का संचालन कर रहे शादाब अहमद, खेल शिक्षक जगराम यादव, गौरव पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय व अंजू पाण्डेय सहित खिलाड़ियों व कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। एक सप्ताह तक चले वार्षिक खेल महोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन चौधरी, महेश चौधरी, जनार्दन उपाध्याय, सुधांशु यादव, दिनेश द्विवेदी, अखिलेन्द्र यादव, राम सजीवन वर्मा, सचिन यादव, गोरख नाथ पाण्डेय, जय प्रकाश सिंह चौहान, अंजू पाण्डेय, निशा चौरसिया, शशि भारती, सविता अग्रहरि, रचना पाण्डेय, जानकी गौड़, लक्ष्मी वर्मा, शीला पाण्डेय, शाहिस्ता खातून सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad