Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डीबीटी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

डीबीटी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन Teachers submitted memorandum to solve the problems faced in DBT

बस्ती, 18 नवम्बर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बच्चों की डीबीटी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया जटिल होने से जिले के परिषदीय विद्यालयों के दस हजार बच्चो से अधिक सरकार द्वारा भेजी जाने वाली स्कूल ड्रेस,स्वेटर,जूता मोजा और बैग की डीबीटी राशि से वंचित है। 


इस ठंड के मौसम में स्वेटर ना होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। एक अभियान चलाकर जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था को सरल किया जाए। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि जिन बच्चों का आधार बना भी है और अभिभावकों का आधार बैंक में फीड नही है तो उनका डीबीटी नहीं हो पा रहा है क्योंकि डीबीटी के लिए आधार कार्ड का सीड होना जरूरी है। अतः इस मामले में बैंकों को निर्देशित जाए कि बच्चों के अभिभावकों का बैंक खाता आधार से लिंक करके उसे सीड अवश्य करें। ताकि डीबीटी योजना से वंचित बच्चों को इसका लाभ मिल सके। 


आधार के लिए ऊपर से विभागीय दबाव बनाया जाता है। आधार बनवाने की जटिल प्रक्रिया के चलते आधार विहीन बच्चों का नामांकन मजबूरन खारिज भी करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव,संगठन मंत्री अविनाश दुबे, विवेक कान्त पाण्डेय, ब्लॉक अध्य्क्ष हरेंद्र यादव,सनद पटेल,सुरेश गौड़, अखिलेश पाण्डेय, रविप्रताप सिंह,अशोक यादव,रामसागर वर्मा,रंजन सिंह,अनिल पाठक, मंत्री रामभवन, दिनेश सिंह,संजय चौधरी,रामपियारे कन्नौजिया, संजय यादव, विजय यादव, राहुल सिंह, सुनील, प्रशांत बरगाह, विवेक सिंह, मुरलीधर, संजय यादव, आशीष दुबे, सुरेन्दर यादव,पवन यादव आदि शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad