Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय गीतों की बयार, काशी प्रान्त की टीम रही अव्वल

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय गीतों की बयार, काशी प्रान्त की टीम रही अव्वल Wind of national songs in the national group singing competition, the team of Kashi province stood first.

बस्ती, 18 नवम्बर। हार्दिया चौराहे पर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के परिसर में रविवार को भारत विकास परिषद की क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें काशी प्रान्त की टीम अव्वल रही। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक गजेन्द्र सिंह संधू ने पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया। गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे और आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश दूबे के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र 2 के सभी प्रांत की टीमों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के सदस्यों प्रयागराज के विवेक, लखनऊ की रंजना अग्रहरि और काशी के हनुमान प्रसाद गुप्ता द्वारा परिणाम घोषित किया। जिसमें काशी प्रान्त की सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी की टीम प्रथम, अवध प्रान्त की सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ की टीम द्वितीय तथा गोरक्ष प्रांत की जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। 


कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया साथ ही विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक जान्हवी प्रसाद ने कहा कि देश के प्रति लोग जितना ज्यादा समर्पित होंगे उतना ही ज्यादा देश सशक्त और मजबूत होगा। भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता उसकी एक कड़ी है। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह संधू ने कहा कि हम सभी को भारत को जानना और समझना आवश्यक है। भारत विकास परिषद का उद्देश्य भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है। इस विकास में सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक सभी प्रकार का विकास समाहित है। 


इस हेतु परिषद सेवा एवं संस्कार द्वारा हर वर्ग लोगों के उत्थान के निरन्तर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। संचालन सुनील सिन्हा और सुनिशा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भारत भूषण जुनेजा, नवीन श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, निशा जायसवाल, डॉ आर पी शुक्ल, डॉ डी. के. गुप्ता, डॉ दम्पत्ति सिंह, विनय पाण्डेय, अंकित मोदी, अनुराग शुक्ल, भृगुनाथ त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अशीष श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, सन्तोष कुमार शुक्ल, रवीश मिश्र, नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पवन कसौधन, दिनेश सिंह राना, प्रेम शंकर ओझा, राम कमल सिंह, राजेश चित्रगुप्त, बीरेन्द्र पांडेय, अंश श्रीवास्तव, कर्नल के सी मिश्र, अंजना श्रीवास्तव, विनोद उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad