Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी मेडिकल कालेज अग्निकांड में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हुई

झांसी मेडिकल कालेज अग्निकांड में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हुई Number of children killed in Jhansi Medical College fire increases to 12

यूपी डेस्कः झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए भीषण अग्निकांड में एक और शिशु की मौत के साथ मरने वाले कुल बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एन एस सेंगर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुस्कान नामक महिला के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इसकी डिलीवरी जालौन में हुई थी और वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। 


इसकी मृत्यु बीमारी के चलते रविवार रात इलाज के दौरान हो गयी। गौरलतब है कि शुक्रवार रात एनआईसीयू में हुए दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशुओं की बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी 80 प्रतिशत से अधिक जल जाना शिशुओं को की मौत का कारण बताया गया है। जानकारी के अनुसार एनआईसीयू में भर्ती 49 शिशुओं में से 38 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था इनमें से तीन की हालत गंभीर थी। इस तीन में से ही दो शिशुओं की और मौत हो गयी है। इस तरह इस हादसे में मरने वाले शिशुओं का आंकड़ा अब बढ़कर 12 हो गया है। 


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad