Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनपदीय योग प्रतियोगिता में शशि, हरीश कुमार रहे अव्वल

जनपदीय योग प्रतियोगिता में शशि, हरीश कुमार रहे अव्वल Shashi, Harish Kumar stood first in the district yoga competition

बस्ती] 09 Nov.। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में शनिवार को जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। योग प्रतियोगिता में जनपद के हर ब्लॉक से निर्धारित संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मूल्यांकन समिति के सदस्यों प्रोफेसर नवीन सिंह, ध्रुव चंद्र यादव, नितिन कुमार और संध्या त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। 



इसमें पुरुष वर्ग में विक्रमजोत ब्लॉक के हरीश कुमार प्रथम, बस्ती सादर के कृष्ण कुमार द्वितीय तथा बनकटी ब्लाक के अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बनकटी ब्लाक की शशि प्रथम तथा कप्तानगंज ब्लाक की खुशबू वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि संतुलित व्यक्तित्व और अच्छे स्वास्थ्य में योग की अहम भूमिका होती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य योग को शिक्षकों और छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा बनाना है। नोडल प्रवक्ता अमन सिंह द्वारा अष्टांग योग पर चर्चा किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad