Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परिषदीय विद्यालयों की जांच में मिली तमाम खामियां

परिषदीय विद्यालयों की जांच में मिली तमाम खामियां Many flaws found in the inspection of council schools

संवाददाता, डुमरियागंज (बंशीधर पाण्डेय) खण्ड़ विकास अधिकारी खुनियांव अरूण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय पल्टा के व प्राथमिक विद्यालय बलिभद्दपुर का निरीक्षण किया। सबसे पहले प्रा.वि. पल्टा पहुचे जहा पर जांच की गयी। बिल बाऊचर पर फर्म का मोहर नही पाया गया, खेल कूद व किताबे व्यवस्थित नही मिली, शैक्षिक गुणवत्ता में कक्षा पाच का छात्र कृष्णा प्रधानमंत्री का नाम नही बता पाया, कक्षा तीन के छात्रों के कक्षा में ब्लेक बोर्ड पर कुछ लिखा नही मिला, विद्यालय में लगी कम्पोलिट बजट तालिका खाली मिलीं।



वहा आय-व्यय का कोई विवरण नही लिखा मिला, मौके पर प्रधानाध्याक दुर्गाप्रसाद, सहायक अध्यापक नगीना राय, स्वपननील मणि त्रिपाठी शिक्षा मित्र ओमप्रकाश मौजूद मिले। दूसरी महिला शिक्षा मित्र इंद्राणी विद्यालय में मौजूद नही थी जिनको उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित किया गया है। कुल पंजीकृत बच्चो की संख्या 50 थी मौके पर 22 बच्चे मौजूद मिले। भोजन में सब्जी चावल बनता हुआ मिला। रंगाई पुताई के बारे में प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 24-25 में मात्र पाच हजार रूपया आया था जिसमें जो सम्भव हुआ रंगाई पोताई कराई गयी। समय 12ः30 बजे प्रा.वि. बलिभद्दपुर ऊर्फ गोबरहा में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद समेत सभी अध्यापक मौजूद मिले।


मौके पर बिना सोयाबीन युक्त सब्जी बच्चो को खिलाई जा रही थी। परिसर में गंदगी देख बीडीओ भड़के, उन्होने सफाई कर्मी को फोन कर बुलाया और फटकार लगाई तथा रोज साफ करने की हिदायत दी। पाच हजार रुपये की खेल साम्रगी खरीद दिखाई गयी मगर मौके पर मात्र दो हजार का खेल सामान मिला। रंगाई- पोताई की बेहतर स्थित नही मिली, किचन में गंदगी देख रसोइया से साफ सुथरा होकर भोजन बनाने के साथ साथ ग्राम प्रधान से विद्यालय में रखा टाईल्स लगाने का निर्देश दिया। साथ में सौचालय,व पेयजल की भी व्यवस्था देखी जो ठीक थी। विद्यालय में लगे कम्पोजिट ग्राट विवरण तालिका पर कोई आय व्यय अंकित नही पाया गया। नामांकित बच्चो की संख्या 88 थी मगर मौके पर 50 बच्चे उपस्थित थे। खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि शिकायत के क्रम में उच्चधिकारियों के निर्देश पर जांच हुई जांच रिर्पोट उच्चधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad