Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मनाई इन्दिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मनाई इन्दिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती Senior Citizens Welfare Committee celebrated the birth anniversary of Indira Gandhi and Rani Lakshmi Bai.

बस्ती, 19 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति और कबीर साहित्य सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी को जयंती पर शिद्दत से याद किया गया। मुख्य अतिथि डा. वीके वर्मा ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की परिस्थितियां भले ही भिन्न थी लेकिन दोनों का मूल उद्देश्य समर्थ और शक्तिशाली भारत का निर्माण करना था। 


वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। इंदिरा गांधी ने देश को नई दिशा दी। दोनो स्त्री शक्ति से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। वरिष्ठ साहित्यकार डा. राम कृष्णलाल जगमग ने कविताओें के माध्यम से दोनों वीरांगनाओें को नमन् किया। बी.के. मिश्र, पं. सदानन्द शर्मा ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने अपने-अपने समय में देश को कई संकटों से उबारते हुये देश हित में सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। 


अध्यक्षता करते हुये बटुकनाथ शुक्ल ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का योगदान सदैव याद किया जायेगा। अजमत अली एडवोकेट, ताहिर अली, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, दीनानाथ यादव, मो. सामईन फारूकी, गणेश प्रसाद, नेबूलाल, पं. आदि ने महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य रूप से नन्दलाल यादव, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, आचार्य छोटेलाल वर्मा, मेहीलाल यादव, गणेश मौर्य, दीनानाथ यादव, कृष्ण कुमार सिंह, कृष्णचन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad