प्रयागराज में परिवहन विभाग के कार्यालय सहायक को
रिश्वत लेते हुये एण्टी करप्शन टीम ने पकड़ा
यूपी डेस्कः विजिलेंस टीम ने प्रयागराज में बुधवार को प्रयागराज में परिवहन विभाग के कार्यालय सहायक नीरज कुमार को 5,000 रूपये घूस लेते हुये गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बस अड्डे पर एक दुकान का ठेका समाप्त होने के बाद सिक्योरिटी मनी वापस करने के एवज में उन्होने रिश्वत मांगी थी। गुरूवार को आरोपी को वाराणसी के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिर्जापुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के भीम सिंह गली निवासी मनीष कुमार सोनकर ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर रोडवेज बस स्टेशन में उनकी जनरल मर्चेंट की दुकान थी। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने नीरज कुमार को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम उसके हाथों मे दी टीम ने उसे दबोच लिया।
Post a Comment
0 Comments