बस्ती मे अवैध असलहा बनाने के कारोबार का भंडाफोड़,
शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती, 21 जनवरी। जनपद में कलवारी तथा नगर थानो की पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। यह कार्रवाई कलवारी क्षेत्र के मांझा खुर्द गांव में श्मशान घाट के पीछे एक निर्जन स्थान पर की गई। पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहों और असलहा बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अम्बेडकरनगर जिले के ताज मोहम्मद पुत्र तैयब के रूप में हुई है। पकड़े गये अभियुक्त से अवैध तमन्चा व कारतूस रखे जाने के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं तमन्चा व कारतूस बनाकर अपने घर से बेचता था, लेकिन पुलिस जान गयी थी और हमारे घर के तरफ पुलिस तलाश कर रही थी, इसीलिए इधर दो तीन बार से अपने यहा से सवारी से तमंचा व कारतूस बनाने का सामान लेकर आता हूँ, और यही पर रात के समय जब कोई नहीं रहता तो बनाता हूँ। इसे चोरी छिपे बेच देता हूँ। आज भी तमन्चा व कारतूस बना रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।













Post a Comment
0 Comments