बुलंदशहर में कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया हत्यारोपी फरार Murder accused absconding brought to appear in court in Bulandshahr
यूपी डेस्कः बुलंदशहर जिला एवं सत्र न्यायालय में कोर्ट में पेशी पर लाया गया हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया और जिलेभर की सीमाओं को सील कर दिया। देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला, जबकि पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी रही।
घटना गुरुवार शाम करीब 4ः30 बजे की है, जब सिकंदराबाद के रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू को कोर्ट में पेश किया गया था। अजय, जो 26 जून को पूर्व फौजी चांद खान की हत्या के मामले में 120बी का आरोपी है, पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया। उसके फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कोर्ट परिसर के सभी गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने तत्काल जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया और आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि फरार आरोपी सिकंदराबाद के रामबाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने पर कॉन्स्टेबल विनोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
Post a Comment
0 Comments