Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विजय प्रताप इ.का. में कवियों का जमावड़ा, छात्र छात्राओं को साहित्य के प्रति किया जागरूक

विजय प्रताप इ.का. में कवियों का जमावड़ा, छात्र छात्राओं को साहित्य के प्रति किया जागरूक
Poets gathered at Vijay Pratap College, students were made aware of literature

बस्ती 28 नवम्बर।
विजय प्रताप इण्टर कालेज महसों के प्रांगण में विजय प्रताप इण्टर कालेज के संस्थापक स्व. राजा कैलाश नाथ बहादुर पाल की स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्व० राजा कैलाश नाथ बहादुर पाल के छोटे सुपुत्र आशुतोष बहादुर पाल उर्फ छोटे बाबा साहब के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य भूषण रामनरेश सिंह मंजुल व विशिष्ट अतिथि विद्वान शत्रुघ्न सिंह रहे। 


कार्यक्रम का संचालन कवि दीपक सिंह प्रेमी ने किया। कार्यक्रम का शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में बस्ती जनपद के जाने-माने कवि, साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढ़कर उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि रामनरेश सिंह मंजुल ने कई रचनाएं सुनाई। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि साहित्यकार एवं कवि ही समय-समय पर समाज को जगाने का कार्य करते हैं। विशिष्ट अतिथि शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि कवियों ने सदियों से समाज को नई दिशा देने का काम किया है। विनोद उपाध्याय हर्षित ने बस्ती की गाथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। तौआब अली ने कौमी एकता पर बेहद सुन्दर गीत पढ़ा। 


राजेंद्र सिंह राही ने ‘आदमी करता नहीं क्यों आदमी से प्यार अब‘ पढ़कर आज के समाज की दशा को चिंहित किया। डा0 अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ ने ‘हे प्रिय मेरी प्रिय तुम क्या तुम्हें अनुभव नहीं है’ पढ़कर प्रेम का संदेश दिया। हरिकेश प्रजापति ने ‘मुश्किलों में जो गिर कर संभल जाते. है’ सुनाकर लोगों में नई ऊर्जा भरने का काम किया। दीपक सिंह प्रेमी ने राधा-कृष्ण के प्रेम को चिन्हित किया। इसके साथ ही राकेश राही, शाद अहमद साद, रवि गुप्ता, आदि ने अपनी रचनाएं पढ़ी। अंत में कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० विनोद कुमार राय द्वारा कवियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के मयंक मिश्र, विशाल पाण्डेय, डा० बेचन यादव, विनीता श्रीवास्तव, रितेश चन्द्र, विनय सिंह, रमेश कटियार, कमलेश सिंह, अजय कुमार पाण्डेय, विपिन कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad