सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई खेल प्रतियोगितायेंः खिलाड़ियोें ने दिखाया दम Sports competitions started with cultural programs: Players showed their strength
बस्ती, 20 नवम्बर। बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पचपेड़िया मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 6 दिवसीय 15 वाँ वार्षिक क्रीडा महोत्सव का खेल का मशाल प्रज्वलित कर खेल ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया। कहा कि खेल कूद शिक्षा से जुड़ा अभिन्न अंग है। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनायें हैं।
छात्रों को इस दिशा में आगे आना चाहिये। इससे जहां छात्रों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं वे प्रदेश, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का गौरव बढायेंगे। उन्होने क्रीडा महोत्सव के आयोजन के लिये प्रबंधक, प्रधानाचार्य के पहल को सराहा। विद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर जिलाधिकारी स्वागत किया। खेल कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। चारों हाउस ने मार्च पास्ट के साथ हाउस ड्रिल का प्रदर्शन किया। बुधवार को वरिष्ठ एवं कनिष्ठ बालक बालिकाओं की रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक वर्ग में अशोक हाउस (एलो हाउस) विजयी रहा।
इस प्रतियोगिता में अशोक हाउस के आदित्यसिंह, कृष्णा, राज पटेल ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर रमन हाउस (ब्लू हाउस) रहा, जिसमें शरद, प्रिंस, शुभम, अफजल ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान पर टैगार हाउस (ग्रीन हाउस) रहा, जिसमें नमन गुप्ता, स्वप्निल, धीरज यादव तथा तन्मम ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) ने अपना परचम लहराया। जिसमें आयुषी, सोम्मा, 18 स्तुति तथा रिया ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर शिवाजी हाउस (रेड) के विजयी रहा, जिसमें हेमलता, पल्लवी, उपासना, तथा आयुषी ने हिस्सा लिया। तृतीय स्थान पर रमन हाउस (रेड) रहा, जिसमें अपूर्वी श्रीवास्तव, अपूर्वा पाण्डेय, शिवांगी तथा साक्षी ने प्रतिभाग किया।
कनिष्ठ बालिका वर्ग रिले रेस 100 मीटर में रमन हाउस (ब्लू) ने विजय का परचम लहराया, जिसमें प्राची, अपूर्वा, गरिमा, वर्षा पटेल विजयी रहीं। द्वितीय स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) रहा जिसमें सलोनी श्वेता, शगुन, इकरा विजयी रहीं। तृतीय स्थान पर अशोक हाउस (एलो) रहा, जिसमें स्मृति, श्रेष्ठा, मरियम तथा समृद्धि ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ बालक वर्ग में अशोक हाउस (एलो) विजयी रहा, जिसमें अभिनव सिंह, शहबाज, अंजर तथा आर्यन ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर रमन हाउस (ब्लू) रहा जिसमें लवकुश, अंशुमान, देवाश तथा अर्पित ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) रहा जिसमें अमन, आयुष, अंशुमान, आदर्श ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्री प्राइमरी छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फ्रॉग रेस बालक नर्सरी) की प्रतियोगिता में युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर इब्राहिम रहे। पृथ्वी नर्सरी बालिकाओं में शान्वी, प्रथम, पलक द्वितीय तथा शनाया तृतीय स्थान पर रहीं। एल० के० जी० टॉफी रेस में प्रथम स्थान पर नशरा द्वितीय स्थान पर कारोश तथा तृतीय स्थान प मान्या ने पुरस्कार प्राप्त किया। यू० के० जी० लेमन रेस में इनाया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर अदीप तथा तथा तृतीय पर युवराज ने जीत प्राप्त की। क्रिकेट प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केन्द्र रही बुधवार को खेले गये मैच में रेड हाउस (शिवाजी हाउस) ने प्रथम हाउस विजयी रहा तथा टैगोर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में प्रबंधक राजीव कुमार उपप्रबंधक सोनी कुमारी, प्रधानाचार्य इवलिन एफ. लाल, उपस्थित रहीं। हाउस वार्डन, निर्मला शुक्ला, कंचन शुक्ला, गरिमा सिंह, देवेश प्रताप सिंह, मधुबाला श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, मंडलेश के साथ ही विद्यालय परिवार के लोगों ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments