Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आपराधिक मामले में कार्यवाही न होने पर पुलिस पर भड़की अनुप्रिया पटेल, दो घण्टे का अल्टीमेटम

आपराधिक मामले में कार्यवाही न होने पर पुलिस पर भड़की अनुप्रिया पटेल, दो घण्टे का अल्टीमेटम Anupriya Patel angry at police for not taking action in criminal case, gives ultimatum of two hours

यूपी डेस्कः केन्द्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने एक आपराधिक मामले में 24 घण्टे बाद भी एफआईआर न दर्ज किये जाने पर पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होने कहा ’पौने 4 बज रहे हैं, 6 बजे तक हमें रिपोर्ट चाहिए कि इस केस में क्या हो रहा है। कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारा जा रहा है, बच्चियों को उठाया जा रहा है, ये सब नहीं चल पाएगा, बर्दाश्त नहीं करूंगी।


मिर्जापुर पहुंचीं अनुप्रिया काफी गुस्से में दिखीं। एसपी सिटी नितेश सिंह को उन्होंने मौके पर बुलाया। कार्यकर्ता के बेड के बगल में बैठकर एसपी सिटी से कहा- आप तो और महान हैं, आप तो अब आ रहे हैं। बढ़िया ट्रीटमेंट करवाओ इनका। आप लोगों को जो एक्शन करना है वो करिए, 6 बजे तक का आपको मैं टाइम दे रही हूं। इतना गंदा एटीट्यूड है न आप लोगों का, मतलब मुझे आना पड़ रहा है यहां। इसमें तो आपको खुद ऑन-द-स्पॉट एक्टिव हो जाना चाहिए था। जानकारी होने के बाद आप लोग सो रहे थे..सेम फुल।


मामला मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव का है। यहां रहने वाले अजय पटेल खेतीबाड़ी करते हैं। साथ ही अपना दल के कार्यकर्ता भी हैं। उनके परिवार वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम गांव के कुछ दबंग उनके घर में घुस आए। वो उनके घर में बैठकर शराब पीने लगे। विरोध करने पर पहले तो वे चले गए, लेकिन बाद में फिर से घर में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने अजय पटेल के सिर पर लाठी मारी और उनकी पत्नी को भी खूब पीटा। दोनों को मार-मारकर अधमरा कर दिया। फिर नाबालिग बेटी को जबरन खींचकर ले जाने लगे। इस बीच परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। 


इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। गांव के लोगों ने ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले की जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल घायल पार्टी कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों से मिलने मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल कार्यकर्ता की पुलिस के सुनवाई न करने पर भड़क गईं। जहां पर परिवार के लोगों ने मंत्री को बताया कि घटना को एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही। उन्होने पुलिस को दो घंटे का समय दिया है। कहा अगर एक्शन नहीं हुआ, तो सीधे ये मामला सीएम तक जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad