छत की कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव
The dead body of a married woman was found hanging from the latch of the roof
बभनान, बस्ती। गौर थाना अंतर्गत ग्राम कछिया लोनिया पूरवा में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार कछिया लोनिया पुरवा निवासी राजेश चौहान की पत्नी अर्चना (28) ने शुक्रवार को दोपहर फांसी लगा लिया। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था और उसने कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी में साड़ी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद घर के सदस्य भी पहुंचे तो दरवाजा बंद था। खिड़की के रास्ते देखा तो वह लटकी हुई थी जिसकी सूचना आसपास और गौर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके डारी डीहा थाना नगर को दी। मौके पर पहुंचे मायके और ससुराल दोनों पक्ष के मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक रामकुमार राजभर ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिला है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
छत की कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव
November 29, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments