Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्तीः दिसम्बर में पूरा हो रहा मुख्यमंत्री का फरवरी में किया वादा, गड्ढा मुक्त हो रहा मालवीय रोड

बस्तीः दिसम्बर में पूरा हो रहा मुख्यमंत्री का फरवरी में किया वादा, गड्ढा मुक्त हो रहा मालवीय रोड 
Basti: The promise made by the Chief Minister in February is being fulfilled in December, Malviya Road is becoming pothole free

बस्ती, 27 नवम्बर।
शहर के मुख्य मार्ग मालवीय रोड की मरम्मत बुधवार को बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू कराई गई। सुबाष तिराहे से लेकर नेहरू तिराहे तक कुल 2,800 मीटर लम्बी सड़क में कुल 2.32 करोड़ रूपये की लागत लगनी है। सुबाष तिराहे से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, दोनो तरफ की सड़क के मरम्मत में करीब 24 घण्टे लगेंगे। आपको बता दें मालवीय रोड शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या थी। 


पत्रकार लिखते लिखते थक गये, नेता सदन में मामला उठाते व पत्र व्यवहार करके थक गये, स्थानीय प्रशासन गड्ढों को मिट्टी गिट्टी डालकर पाटता रहा। लेकिन सड़क की मरम्मत नही शुरू हुई। दो माह से मालवीय रोड पर धूल उड़ रही थी। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत इतनी बदतर नही होगी जितनी मालवीय रोड की थी। जब भी विकास के मुद्दे पर बहंस होती थी मालवीय रोड की समस्या सबसे पहले उठती थी। पूर्व व वर्तमान नगरपालिका को शहरवासी कोसते रहे। इस सड़क की मरम्मत के लिये स्वयं मुख्यमंत्री ने बस्ती आगमन पर 04 फरवरी को निर्देश दिया था। लेकिन इसे पूरा करने में लम्बा वक्त लगा। इस बीच सरकार, स्थानीय नेताओं और नगरपालिका की छबि काफी खराब हुई। सांसद हरीश द्विवेदी को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा था। मरम्मत शुरू होते ही शहरवासियों ने राहत की सांस लिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad