लाखों दर्शक लाइव देख रहे हैं बस्ती की रामलीला, आज परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन Lakhs of viewers are watching Basti's Ramlila live, today Parashuram Lakshman Samvad is being staged.
बस्ती, 05 नवम्बर। बस्ती क्लब परिसर में चल रही ऐतिहासिक रामलीला को देखने के लिये लाखों दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लाइव जुड़ रहे हैं। रामलीला की आयोजक सनातन धर्म संस्था की चारों ओर सराहना हो रही है। आयोजन समिति के पंकज त्रिपाठी ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव को यूट्यूब और फेसबुक माध्यम से लाखों लोग देख रहे हैं। बस्ती शहर से जो वृद्धजन आयोजन स्थल पर नही पहुंच सकते वो अपने घरों में टीवी पर इंटरनेट के माध्यम से रामलीला का आनंद ले रहे हैं। मुम्बई से अरुणेंद्र पांडेय बताते हैं कि बस्ती से इतना दूर बैठकर श्री रामलीला महोत्सव का मंचन परिवार सहित देखना बड़ा ही सुखद रहा।
अमेरिका से करुणानिधि पांडेय ने अनुभव बताते हुये कहा कि इस बार लाइव की व्यवस्था बड़ी ही सुंदर है। इस दूर देश मे भी सनातन धर्म संस्था नाम के फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से लाइव देखने का आनन्द ही अलग है। ऑस्ट्रेलिया से अमूल मिश्र ने खूब प्रशंशा की। महरीखावां निवासी श्री राजा राम चौधरी ने श्री रामलीला देखकर अनुभव बताते हुये कहा की जाकर देखने के जो आनन्द है वह आनन्द नही मिलता परन्तु इस उम्र में यह व्यवस्था बड़ी ही अच्छी है की हम सब स्पष्ट रूप से देख पा रहे हैं। सनातन धर्म संस्था द्वारा संस्था के फेसबुक पेज और यूट्यूब सहित कई अन्य फेसबुक और यूटयूब पर लाइव प्रसारित की जा रही है जिसे बाद में भी देखा जा सकता है। पंकज त्रिपाठी ने फेसबुक पेज को फालो करने की अपील किया है।
आज क्या होगा रामलीला में
रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन की लीला में सीडीए एकेडमी के बच्चों द्वारा धनुषयज्ञ महोत्सव एवं जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद और श्री राम विवाह का मनमोहक मंचन सायं 06.30 बजे से किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments