Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लाल सूटकेस में मिली युवती की लाश, पुलिस का दावा, जल्द खुलेंगे राज

लाल सूटकेस में मिली युवती की लाश, पुलिस का दावा, जल्द खुलेंगे राज Dead body of girl found in red suitcase, police claims, secret will be revealed soon

यूपी डेस्कः मौजूदा सरकार की तमाम कोशिशों के बाद यूपी में रामराज्य नही आ पाया, अलबत्ता जंगलराज के तमाम हालात उभरकर सामने आ रहे हैं। अपराध का नया अंदाज और निशाना कौन होगा कुछ नही कहा जा सकता। ताजा मामला हापुड़ के निजामपुर बाइपास के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लाल सूटकेस में युवती का शव मिला है। शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। 


युवती की उम्र 32 साल के आसपास आंकी जा रही है, उसका हाथ-पैर टूटा हुआ है। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। बाइपास से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़ा सूटकेस देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो तेज बदबू आई। सूटकेस के अंदर से गठरी में बंधा युवती का शव निकला। सदर सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचा। सूटकेस को खोला तो उसमें युवती का शव निकला। युवती ने यलो-व्हाइट प्रिंट का पायजामा और ब्लैक कलर का टॉप पहन रखा है। 


उसके हाथ-पैर टूटे हैं। नीले रंग के चादर में उसे लपेटा गया था। सूटकेस के अंदर युवती के 2-3 लोवर और टी-शर्ट भी रखे हुए थे। पुलिस के अनुसार शव कल देर रात या फिर आज सुबह ही फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया, युवती की उम्र 30 से 32 साल के करीब है। चेहरा खराब होने की वजह से उसकी शिनाख्त करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad