Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चारबाग स्टेशन पर 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद, यूपी में खपाने की थी तैयारी

चारबाग स्टेशन पर 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद, यूपी में खपाने की थी तैयारी Drugs worth Rs 2 crore recovered at Charbagh station, preparations were made to spend in UP

लखनऊ, उ.प्र.। चारबाग जंक्शन पर पार्सल के जरिए बिहार से भेजी गई ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है। पकड़े गए ड्रग्स की कुल कीमत 1.93 करोड़ रुपए है। ड्रग्स की यह खेप ट्रेन नंबर 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से भेजी गई है। इसे यूपी में खपाने की तैयारी थी।


GRP थाने के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार से पांच पैकेट ऑक्सीटोसिन लेकर गई है। इसी के बाद हमने चेंकिग शुरू किया। इस दौरान एक संदिग्ध पार्सल मिला। इसे कोई लेने भी नहीं आया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। छपरा से यह पार्सल संतोष सिंह तेलपा द्वारा राम लोटन के नाम से एसटीएन रोड लखनऊ जंक्शन भेजा गया था। ऑन पेपर डिलीवरी हो चुकी है। लेकिन इसे कोई रिसीव नहीं किया। पार्सल छपरा के पते से आया है। 15 नवंबर को यह पार्सल लखनऊ पहुंचा था। 24 घंटे बाद भी माल गोदाम में ही पड़ा रहा। 


रिसीव नहीं होने के कारण शक हुआ। पार्सल आईडी चेक करने पर पता चला कि यह डिलीवरी राम लोटन निवासी लहरपुर सीतापुर की है। हालांकि आईडी फेक लग रही है। औषधि विभाग ने मौके पर ही पार्सल से दो सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया। बाकी खेप को सील कर सुरक्षित रखा गया। आक्सीटोसिन की कीमत 17.82 रुपए प्रति एमएल है। ऐसे में माना जा रहा है कि 10,87,200 एमएल आक्सीटोसिन बरामद की गई है। इसकी बाजार में 1 करोड़ 93 लाख 73 हजार 904 रुपए है। इसे सिर्फ सिंगल यूनिट के रूप में बेचा जाता है। इसका सैंपल भी औषधि नियंत्रण विभाग ने लिया है। इसमें बड़े गिरोह के शामिल होने की बात सामने आ रही है। 


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad