एत्मादपुर तहसील में आयोजित हुआ समाधान दिवस, 13 शिकायतें निस्तारित
Samadhan Diwas organized in Etmadpur Tehsil, 13 complaints resolved
आगरा, उ.प्र. (राहुल कुलश्रेष्ठ) तहसील एत्मादपुर में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मलाप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से आयीं। वही बरहन के भगवान सिंह त्यागी ने खतौनी में रकवा अंश, गलत दर्ज होने की कई बार तहसील में शिकायत की परन्तु 6 माह बीत जाने के बाद भी अंश ठीक नहीं किया गया है। एक अधिवक्ता ने तहसील कंपाउंड में शौचालय में गंदिगी को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधकारी नगर पालिका परिषद को फटकार को लगायी। कुल 67 शिकायतें आईं जिनमे 13 का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान एस. डी. एम संगम लाल गुप्ता, तहसीलदार माधनता प्रसाद, नायब तहसीलदार शिवा यादव, लेखपाल रुपेश चौदरी, संतोष कुमार,ई ओ रवी यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
एत्मादपुर तहसील में आयोजित हुआ समाधान दिवस, 13 शिकायतें निस्तारित
December 21, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments