तीन बच्चों की हत्या कर मां ने खुद किया सुसाइड
Mother killed her three children and then committed suicide
यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ के भदोही गांव में एक मां ने कायरता की हद कर दी। उसने नशेड़ी पति की हरकतों से तंग आकर अपने 3 बच्चों की हत्या करके खुद सुसाइड कर लिया। शनिवार सुबह कमरे में चारों के शव लटकते मिले हैं। तीनों बच्चे जुड़वा थे, इनमें दो बेटियां और एक बेटा है। डेढ़ साल पहले पैदा हुये थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि महिला पति की प्रताड़ना से परेशान थी। वह आए दिन मारपीट करता था। घटना के बाद से वह फरार है।
भदोही में संदीप उर्फ राजतेजा पत्नी दुर्गेश्वरी (30) और 3 बच्चों के साथ रहता था। सुबह काफी देर तक दुर्गेश्वरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। सास ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सास ने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर सभी फंदे पर लटके हुए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। महिला की 3 साल पहले शादी हुई थी। पड़ोसियों ने बताया कि पति संदीप शराब का आदती था। शुक्रवार रात को भी विवाद के बाद पत्नी ने बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया था। सास ने बताया कि बहू और बच्चे फांसी के फंदे से लटके मिले हैं। घर से मेरा बेटा फरार हो गया। मेरे पति दूसरी जगह किराए के मकान पर रहते हैं। मेरा बेटा शराब पीकर बहू से मारपीट करता था। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया- सूचना मिली कि एक घर में कमरे के अंदर एक विवाहिता तीन बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटकती पाई गई है। पारिवारिक विवाद में खुदकुशी की बात सामने आई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments