बंदर कूदने से बाइक पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, 3 की मौत
A high tension wire broke and fell on a bike due to a monkey jumping on it, 3 people died
गोरखपुर, उ.प्र.। गोरखपुर में सोनबरसा बाजार के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता-बेटी और भतीजी जिंदा जल गए। सभी बाइक से जा रहे थे तभी 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। पलक झपकते ही तीनों बाइक समेत जलने लगे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी पूरी तरह से जल गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा कर रहे हैं।
वे घटना के लिये बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसर मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। चौरी चौरा से विधायक सरवन निषाद भी मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन पर बंदर कूद गया था, जिसकी वजह से लाइन टूटी और हादसा हुआ। बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार दोपहर अपनी 2 साल की बेटी अदिति और 9 साल की भतीजी अनु के साथ सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे। अभी बाजार से सरदारनगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे कि हाईटेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गई। कुछ ही मिनट में तीनों की जलकर मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि तार गिरने के 10 मिनट बाद लाइट काटी गई, जबकि बिजली विभाग को तुरंत फोन किया गया था। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया- एक्सईएन प्रथम हंसराज रस्तोगी के अनुसार बंदर तार पर कूदा। इससे तार टूट कर बाइक पर गिर गया। निर्देश दिए गए हैं कि इस बात का पता लगाया जाए कि तार टूटने के बाद लाइन ट्रिप क्यों नहीं हुई। मामले के जांच के निर्देश दिए गए हैं। बिजली निगम से जुड़े लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जैसे ही जमीन को छूता है, ट्रिप कर जाता है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने बताया-मृतक आश्रित के परिजनों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता सोमवार को ही निगम की तरह से मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही एक अधीक्षण अभियंता और एक अधिशासी अभियंता की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। 48 घंटे में रिपोर्ट के आधार पर विभागीय जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments