Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अडानी मुद्दे पर बहंस करने से भाग रही केन्द्र की मोदी सरकार

अडानी मुद्दे पर बहंस करने से भाग रही केन्द्र की मोदी सरकार
The Modi government at the Centre is running away from debating on the Adani issue

बस्ती, 10 दिसम्बर। कांग्रेस पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष देवानंद पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अब्दुल समद ने ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क कर केन्द्र व्र प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर किया। देवानंद पाण्डेय ने कहा मझौवामीर, गनेशपुर, शेखपुरा, चौरवा, पुरैना, परसा लालशाही, तुरकौलिया, भिरिया ऋतुराज, ओड़वारा, संडा आदि गावों का भ्रमण कर श्रम प्रकोष्ठ को मजबूत कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आवाह्न किया। 


उन्होने संपर्क के दौरान ग्रामीणों को बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार उटानी मुद्दे पर संसद में बहस को राजी नही है। जबकि नेता प्रतिपक्ष लगातार इसकी मांग उठा रहे हैं। उन्होने कहा ये ऐसा गंभीर मुद्दा है जिस पर बहंस हुई तो मोदी सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो जायेगी और देशवासियों को पता चल जायेगा कि वे बिजली, पेट्रोल व अन्य रोजमर्रा की वस्तुयें इतनी मंहगी क्यों हो गई हैं। कांग्रेस नेता अब्दुल समद ने कहा देश का सारा धन गिने चुने अमीरों के पास इकट्ठा हो रहा है और आम आदमी अपनी बुनियादी जरूरतें भी नही पूरी कर पा रहा है। अमीर और गरीब के बीच बन रही गहरी खाई के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। अब्दुल समद ने कहा कांग्रेस पार्टी की सभी सांगठनिक इकाइयां भग कर दी गई हैं। नये सिरे से गठन का निर्देश मिलने पर श्रम प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने के लिये हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad