Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस की कार्यशैली भी है बढ़ती आत्महत्याओं की वजह, ताजा मामला झांसी का

पुलिस की कार्यशैली भी है बढ़ती आत्महत्याओं की वजह, ताजा मामला झांसी का
The working style of the police is also the reason for the increasing suicides, the latest case is from Jhansi

यूपी डेस्कः पुलिस की कार्यशैली भी आत्महत्या का कारण है। कई बार पुलिस मामलों का अल्पीकरण कर देती है या फिर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही नही करती, पीड़ित थाने का चक्कर लगाकर थक जाता है, ऐसे हालातों में भी कुछ कमजोर लोग आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा लेते हैं। ताजा मामला झांसी से जुड़ा है। 



यहां रविवार को दरोगा के जबरन समझौता कराने से दुखी एक शख्स ने थाने के अंदर जहर खा लिया। दरअसल एक युवक उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ने गांव में वीडियो वायरल कर दिया। दंपती ने 3 दिन पहले थाने जाकर शिकायत की। आरोप है कि दरोगा शिकायत को दबाकर बैठ गया। दंपती को थाने बुलाकर राजीनामा लिखवाने का दबाव बनाने लगा। गंभीर हालत में युवक को मोंठ सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना शाहजहांपुर थाने की है। 


पीड़ित दंपती शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। पीड़िता ने बताया-गांव के पुष्पेंद्र उर्फ छोटू ने कमरे में मोबाइल छुपाकर मेरा और मेरे पति का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो में पति को काट दिया और मेरा वीडियो रख लिया। इसके बाद उसने वीडियो को गांव में एक महिला के जरिए वायरल कर दिया। इससे पूरे गांव में बदनामी हो रही है। पता चला तो 3 दिन पहले शाहजहांपुर थाना गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन, दरोगा शिकायत को दबाकर बैठ गए। शनिवार को वे आरोपी को पकड़कर भी लाए थे। 


आज हम लोगों को थाने बुलाया और जबरन समझौता करवाने लगे। आरोपी की माबाइल से वीडियो डिलिट कर दिया। स्टाम्प पर साइन करवाने लगा। हम लोग तैयार नहीं हुए तो बोला कि सबूत लाकर दो, तब कार्रवाई करेंगे। हम लोगों ने हाथ पैर जोड़े, मगर वो नहीं माने। इससे दुखी होकर पति ने थाने के अंदर ही जहर पी लिया। थाने में मचा हड़कंप युवक के थाने के अंदर जहर पीने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। युवक को आनन फानन में मोंठ सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आनन फानन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad