परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाना सरकार की मंशा - संजय शुक्ल
The government's intention is to increase the quality of council schools - Sanjay Shukla
बस्ती, 21 दिसम्बर। जिले के 179 परिषदीय विद्यालयों का निपुण आकलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। यह आकलन राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा कराया गया। जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालय निपुण पाए गए। यह जानकारी देते हुए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि सरकार द्वारा निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष जोर परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर है। इसके जरिए बच्चों को हिंदी एवं गणित में निपुण किया जा रहा है। बताया कि परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक और दो के बच्चों का ऑनलाइन ऐप के द्वारा आकलन किया गया है। जिसकी सूचना सीधे परियोजना कार्यालय को जा रही है। जो शेष विद्यालय हैं उनके आकलन की कार्यवाही परियोजना के द्वारा जो निर्देश प्राप्त होगा उसके अनुसार की जाएगी। निपुण भारत मिशन के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने बताया कि जनपद के 13 ब्लॉकों के कुल 179 विद्यालयों का आकलन कराया गया है। जिसमें हर्रैया के 44, परशुरामपुर के 39, रामनगर के 19, दुबौलिया के 14, रूधौली के 12, बस्ती सदर के 11, गौर के 10, कुदरहा और बनकटी के 8, साऊँघाट के 7, विक्रमजोत के 4, कप्तानगंज के 2, सल्टौआ के 1 विद्यालय शामिल हैं। जिसमें अधिकांश विद्यालय निपुण पाए गए।
Post a Comment
0 Comments