Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमित शाह के बयान से गुस्सा, सपा की नगर इकाई ने निकाला कैंडल मार्च


अमित शाह के बयान से गुस्सा, सपा की नगर इकाई ने निकाला कैंडल मार्च
Angered by Amit Shah's statement, SP's city unit takes out a candle march

बस्ती, 21 दिसम्बर। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष मो. युनूस आलम के संयोजन में शहीदे आजम भगत सिंह की रोडवेज तिराहे पर स्थित प्रतिमा से कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक कैन्डिल मार्च निकाला गया। हाथों में बाबा साहब का चित्र और मोमबत्तियां लिये समाजवादी मांग कर रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री अमितशाह को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करें।




बाबा साहब प्रतिमा पर कैन्डिल मार्च के समापन के बाद सपा नगर अध्यक्ष मो. युनूस आलम ने कहा कि बाबा साहब गरीबो, दलितों, वंचितों के लिये भगवान है। उनका अपमान करके गृह मंत्री ने देश के करोड़ो दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का मन दुखाया है। देश की जनता इसे क्षमा नहीं करेगी। सपा जिला उपाध्यक्ष राम सिंह यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमितशाह देश की जनता से माफी मांगे। बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कैन्डिल मार्च में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, दिनेश तिवारी, प्रशान्त यादव, भोला पाण्डेय, संदीप मिश्रा, महेश तिवारी, आमिश खान, मो. हारिशa, रजनीश यादव, अजय यादव, सुशील यादव, मो. सलीम, लवकु यादव, अनिल यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, राहुल सोनकर, विशाल सोनकर, सन्तोष वर्मा, संजय गौतम, रहमत अली, एजाज भाई, रवि गुप्ता, शमशाद अहमद, इमरान अली, सलमान, जितेन्द्र यादव, राजमणि यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad