Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लखनऊ में पिता पुत्र को जेसीबी ने रौंदा, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

लखनऊ में पिता पुत्र को जेसीबी ने रौंदा, पिता की मौत, पुत्र गंभीर
In Lucknow, a JCB ran over a father and son, father died and son is in critical condition

लखनऊ, उ.प्र.। पारा इलाके में तेज रफ्तार जेसीबी चालक ने मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पिता मजदूरी करता था। ठाकुरगंज कोतवाली के कैम्पबेल रोड पर रहने वाले कलाम ने बताया, पिता जलाल परवेज के साथ बाइक से उन्नाव के हसन गंज कोतवाली के खपरा गांव में बहन की शादी का कार्ड देने गए थे, शाम को वापस घर लौट रहे थे। मोहान रोड पर खुशहाल गंज गांव के पास पीछे से आ रहे जेसीबी चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें पिता जलाल परवेज (60) की मौत हो गई। जलाल परवेज की तीसरी बेटी की शादी 1 जनवरी को होनी थी। 



Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad