लखनऊ में सर्राफा दुकन में दिनदहाड़े लूट, मालिक मरणासन्न
Jewellery shop in Lucknow robbed in broad daylight, owner is dying
लखनऊ, उ.प्र.। बाजारखाला इलाके में बदमाशों ने दिन दहाड़े सर्राफा दूकान को लूट लिया और व्यापारी को धारदार हथियार से लहूलुहान कर मरणासन्न दिया। चोरों ने ज्वेलर्स के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर 40 लाख के सोने-चांदी के जेवर लूट लिया। घटना त्रिवेणी ज्वेलर्स के मालिक सुरेश अग्रवाल के साथी हुई है। घटना शनिवार देर शाम की है। चोर हथौड़ी लेकर दुकान में घुसे थे।
वारदात के बाद हथौड़ी मौके पर ही छोड़कर भाग गए। घायल को आइकॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित नितेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। बुलाकी अड्डा तिराहा स्थित पुलिस बूथ के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफ सुरेश प्रसाद अग्रवाल को सोने चांदी के जेवर दिखाने के लिए कहा। सुरेश अभी जेवर दिखा रहे थे तभी सिर पर हथौड़ी से ताबतोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद 40 लाख के जेवरात और 1.20 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित के लड़के नितेश ने डायल 112 पर सूचना दी और पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
नितेश ने बताया कि सूचना देने के बाद दूसरे दिन घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। सूचना साढ़े सात बजे के करीब दी गई थी। दो बाइक सवार पुलिसकर्मी आए और जानकारी नोट कर चले गए। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार दोपहर को बाजारखाला थाने से पुलिस आई और घटनास्थल की जांच की। फिर आसपास लगे सीसी फुटेज खंगालने में जुटी है। मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत का कहना है कि मामला मारपीट का है, लूट की घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित ज्वेलर्स घटना के बाद दुकान बंद कर इलाज के लिए चले गए। पुलिस को 112 से सूचना मिली है। सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0 Comments