अयोध्या में छात्रा के सुसाइड मामले में नया मोड़, भाई की तहरीर पर जांच शुरू
New twist in the suicide case of a student in Ayodhya, investigation started on the complaint of her brother
अयोध्या, उ.प्र.। हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में 16 वर्षीय युवती ने 14 दिसंबर को खुदकुशी कर लिया था। मामले में मृतका के भाई ने थाने पांचवें दिन तहरीर दिया, जिसमें एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिक्षक के छेड़खानी से तंग आकर बहन ने खुदकुशी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
सीओ पीयूष ने बताया- तहरीर के आधार पर शिक्षक लवकुश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल फोन की डिटेल भी निकाली जा रही है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतका के भाई के अनुसार “शुक्रवार को थाने में तहरीर दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। शनिवार को भाई ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, परिजन आरोपी शिक्षक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
Post a Comment
0 Comments