Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अक्षय धागा प्रोजेक्ट के जरिये युवतियां सीखेंगी निःशुल्क सिलाई

अक्षय धागा प्रोजेक्ट के जरिये युवतियां सीखेंगी निःशुल्क सिलाई
Girls will learn free sewing through Akshay Dhaga Project

बस्ती, 01 दिसम्बर। ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिये रविवार को बनकटी ब्लाक के बोकनार गाँव में अक्षय धागा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ युवा विकास समिति व रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोलूशन के स्थानीय संयोजन में अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसियेशन मुंबई के सहयोग से किया गया। 


केंद्र का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी नितेश शर्मा नें पूजन अर्चन के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवतियों से कहा कि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा की ग्रामीण युवतियां और महिलायें अगर अक्षय धागा के तहत रेडीमेड गारमेंट और सिलाई कटाई का प्रशिक्षण लें तो इससे व्यक्ति-व्यक्ति, परिवार-परिवार होते हुए पूरा देश सशक्त हो सकेगा। उन्होंने नें कहा की गंवई युवतियां सिलाई का कौशल सीख गांव वालों के कपड़े सिल कर तो आय अर्जित कर ही सकती, बल्कि उनके लिए रेडीमेड सेक्टर में नौकरी के अवसर भी मुहैया होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगी।


युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय ने बताया कि अक्षय धागा केंद्र पर दो बैच में 30 युवतियों को निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवतियां आर्थिक रूप से सबल हो सकेगी और उन्हें रोजगार मिलेगा। केंद्र में स्कूल की ड्रेस, कार्पोरेट सेक्टर की यूनिफार्म के अलावा आदि कपड़ों की सिलाई का कार्य सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद युवतियों कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी दिलाई जाएगी। उन्होंने नें बताया की जिन जो युवतियों को घर की परिस्थिति के कारण उन्हें आगे पढ़ने का मौका नहीं मिला। वह युवतियां भी सिलाई कार्य को अपना व्यवसाय बनाकर परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग कर पाएंगी। उन्होंने कहा की अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोशियेशन के अक्षय धागा प्रोजेक्ट के माध्यम से इन युवतियों के सपने साकार होने जा रहा हैं। इस मौके पर देवेन्द्र पाण्डेय, बबिता गौतम, माधुरी, अवनीश पाण्डेय,शशांक शुक्ल, चंदना उपाध्याय, सुनीता यादव, हर्ष देव पाण्डेय, तुलिका पाण्डेय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad