अमर्यादित कमेंट को लेकर डीएम ने बंद किया अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स
गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी रूपम मेधा ने अपने सोशल अकाउंट्स व ट्विटर हैंडल आदि को स्वयं ही ब्लॉक कर दिया है। कारण यह बताया जा रहा है कि उनके पिता ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, इसलिए कुछ लोग जिलाअधिकारी को पुत्री होने के नाते अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर उन्हे ट्रोल कर रहे हैं।
इस विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार में चुनाव को लेकर मतदाता सूची में गहन विशेष पुनरीक्षण (एस आई आर) को लेकर चुनाव आयोग तथा राजनीतिक दलों में तीखी कोल्ड वॉर चल रही है तथा आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। जो लोग इसके विरोध में हैं उन्हें जब यह जानकारी मिली की मुख्य चुनाव आयुक्त की बेटी रुपम मेधा (आई ए एस) गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी हैं तो इन लोगों ने अप्रिय भाषा का प्रयोग करते हुए इनको टारगेट करना शुरू कर दिया है।
दुखी होकर एवं अनावश्यक वाद-विवाद से बचने के उद्देश्य से जिलाधिकारी को उक्त कदम उठाना पड़ा। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी का पक्ष जानने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे जब मोबाइल फोन किया गया तो उनके स्टाफ ने बताया कि नोएडा के सारे सोशल मीडिया के एकाउंट चल रहे हैं। यदि कहीं कुछ ऐसा है भी तो उनको कोई जानकारी नहीं है।
Post a Comment
0 Comments