Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आबकारी अधिकारी की अपील, झूठी शिकायतों से बदनाम न करें विभाग को



आबकारी अधिकारी की अपील, झूठी शिकायतों से बदनाम न करें विभाग को

गौतम बुद्ध नगर, संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। जिले के आबकारी विभाग को बदनाम करने के दृष्टिकोण से कतिपय लोगों द्वारा झूठी आन लाइन शिकायतें की जा रही है जिससे जिले की छवि खराब हो रही है एवं आईजीआरएस पर अनावश्यक दबाव भी बढ़ रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिला गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न सरकारी अंग्रेजी एवं देसी शराब के दुकानों की ओवर रेटिंग किए जाने की झूठी शिकायतें कुछ लोगों द्वारा की जा रही है। 


विभागीय सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र नाम का एक शख्स ने बीते जुलाई माह में लगातार पांच शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से की हैं और जब इसकी जांच कराई गई तो सारे आरोप मिथ्या पाये गये है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग विभाग पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए भी अस्तित्वहीन आरोप लगाने का काम रहें हैं। उक्त सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आम जनता से प्राप्त सभी शिकायतो को गम्भीरता के साथ सम्यक रूपेण जांच कराई जाती है और आरोप सत्य पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जातीं हैं। लेकिन झूठी शिकायतें सरकार का समय एवं श्रम दोनों बर्बाद करतीं हैं। उन्होंने अपील किया है जो भी शराब विक्रेता ओवर रेटिंग करता हो या निर्धारित समय के पहले या बाद में शराब की बिक्री करता है तो उसकी शिकायत पुलिस और आबकारी विभाग के किसी भी कर्मचारी अधिकारी से तत्काल कर सकते हैं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad