Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लापरवाहीः डुमरियागंज में 120 फिट ऊंचा स्तंभ गिरा, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

लापरवाहीः डुमरियागंज में 120 फिट ऊंचा स्तंभ गिरा, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल
Negligence: 120 feet high pillar fell in Dumariyaganj, one person died, many injured

डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर (उमेश चन्द्र शुक्ल) डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सोनहटी चौराहे पर विधायक निधि से गणतंत्र दिवस समारोह के लिए झंडा फहराने हेतु खड़ा किया जा रहा 120 फिट ध्वज स्तंभ असंतुलित होकर गिर पड़ा। घटना शुक्रवार शाम लगभग 03ः30 बजे की है। स्तंभ 33 केवी विद्युत लाइन के ऊपर गिर पडा़ जिससे स्तंभ सहित कई विद्युत पोल टूटकर धराशायी हो गये। 



मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्तंभ के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गये और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान श्याम लाल पुत्र मंगरे (लोहरौली) के रूप में हुई। घटना के बाद डुमरियागंज बांसी मार्ग पर आवागमन बन्द रहा। उप जिलाधिकारी डुमरियागंज, थाना प्रभारी डुमरियागंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपखंड अधिकारी विद्युत सहित पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ध्वज स्तंभ असंतुलित होकर 33000 बोल्टेज लाईन पर गिर गया है। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad