Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ब्रांडेड हेलमेट लगायें, वरना लगेगा जुर्माना

Top Post Ad

ब्रांडेड हेलमेट लगायें, वरना लगेगा जुर्माना
Wear a branded helmet, otherwise you will be fined

UP DESK. हेलमेट पहनना न केवल कानून का पालन करना है बल्कि आपकी और सड़क पर दूसरों की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। यह आपकी जिंदगी बचाने का सबसे आसान तरीका है। इसलिये स्टेंडर्ड क्वालिटी का हेलमेट सही तरीके से पहनें और चालान से बचें। 2025 के नए ट्रैफिक नियमों के तहत हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इतना ही नही अब सही तरीके से हेलमेट पहनना भी आवश्यक है। 



यदि कोई व्यक्ति हेलमेट की स्ट्रैप को सही ढंग से नहीं लगाता या बिना लॉक किए पहनता है, तो 1,000 रुपये का चालान हो सकता है। गलत तरीके से हेलमेट पहनने पर कुल 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। क्योंकि बिना स्ट्रैप वाले हेलमेट एक्सीडेंट के दौरान कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करते। आपके लिये जरूरी है कि आईएसआई मार्का वाला बं्राडेड हेलमेट खरीदें और सही साइज़ का हेलमेट चुनें। हेलमेट ऐसा होना चाहिए जो न ज्यादा टाइट हो और न ही ढीला। स्ट्रैप को बांधकर रखें। टूटी या खराब स्ट्रैप को तुरंत रिपेयर कराएं। बाजार में नकली और सस्ते हेलमेट आसानी से उपलब्ध हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हैं। नकली हेलमेट का उपयोग करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। हेलमेट को लेकर जुर्माना तय किया गया है जो सभी को जानना जरूरी है। हेलमेट नहीं पहनने परः ₹2,000, सही तरीके से स्ट्रैप न लगाने परः ₹1,000, नकली हेलमेट इस्तेमाल करने परः ₹1,000 निर्धारित है।



Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad