आरसीएल कंपनी के सीनियर अकाउंटेंट पन्नालाल धवन 14 जनवरी से लापता, एमडी पर अपहरण व हत्या का आरोप RCL company's senior accountant Pannalal Dhawan missing since January 14, MD accused of kidnapping and murder
यूपी डेस्कः शाहजहांपुर में आरसीएल कंपनी के सीनियर अकाउंटेंट पन्नालाल धवन 14 जनवरी से लापता है। पत्नी नीता धवन को अनहोनी की आंशका है। उन्होने चौक कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कंपनी के एमडी मनोज यादव और कर्मचारियों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। पता चला है कि 14 जनवरी को सुबह लगभग 8 बजे कंपनी के एक कर्मचारी का फोन पन्नालाल के पास आया।
कर्मचारी ने बताया कि एमडी ने उन्हें तुरंत प्लांट पर बुलाया है। इसके बाद वे घर से निकले और वापस नही लौटे। शाम को जब बेटे ने कर्मचारी से पूछताछ की, तो उसने फोन करने से ही इनकार कर दिया। एक महिला ने नीता धवन को बताया कि उस दिन पन्नालाल को साउथ सिटी गेट पर एक कार में बैठे देखा था। कार में मौजूद एक व्यक्ति को एमडी का रिश्तेदार बताया गया था। पत्नी का आरोप है कि जब वह इस बारे में पूछताछ करती हैं, तो कंपनी के कर्मचारी उन्हें धमकी देते हैं।
कंपनी के एमडी मनोज यादव की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी निवासी पन्नालाल धवन राज कार्पोरेशन लिमिटेड (आरसीएल) में सीनियर अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे। यह पहली बार नहीं है जब आरसीएल कंपनी के एमडी मनोज यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। 28 दिसंबर को कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने मनोज यादव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले के बाद महिला कर्मचारी दबाव में आकर अपने गृह जनपद चली गई, और केवल मेडिकल जांच करवाई।
लेकिन अभी तक उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। इसी बीच, 15 जनवरी को डीएम ने सिंधौली के मुर्छा गांव में आरसीएल कंपनी की एक जेसीबी और पांच डंपरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा। इस पर कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को सीज कर दिया गया था, जिससे कंपनी के खिलाफ एक और मामले की जांच शुरू हो गई थी। सीओ सिटी पंकज पंत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता से बातचीत की गई है और उनके पति के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पन्नालाल धवन को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा
Post a Comment
0 Comments