अज्ञात वाहन की चपेट मे आया युवक गंभीर रूप से घायल
तहसील संवाददाता, रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बाँसी मार्ग पर स्थित विशुनपुरवा चौकी अंतर्गत पिपरा रहीम गाँव पुलिया के समीप बृहस्पतिवार को करीब तीन बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें 108 एम्बूलेश की मदद से सीएचसी रुधौली भेजवाया गया।
फतेहपुर जनपद के थाना थरियाव के आशिकपुर औरैया निवासी चालक धर्मेंद्र पासवान (28) पुत्र राम आश्रय जो कि बाईक से कही जा रहे थे कि वह पिपरा रहीम पुलिया के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हे ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पहुंचे बिशुनपुरवा चौकी प्रभारी जयबिंद द्वारा आनन, फानन में 108 एम्बूलेस की मदद से घायल को सीएचसी रुधौली भेजवाया गया और दूरभाष पर परिजन को सूचना दिया गया।















Post a Comment
0 Comments