Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महाकुंभ में मरने वालों की संख्या हुई 20, बढ़ सकता है आंकड़ा

महाकुंभ में मरने वालों की संख्या हुई 20, बढ़ सकता है आंकड़ा
The death toll in Maha Kumbh has reached 20, the figure may increase

यूपी डेस्कः प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे मची भगदड़ मे अब तक 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में पहले 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए। बाद में एंबुलेंस से कुछ और शवों को मेला क्षेत्र से लाया गया। प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर हादसे के 10 घंटे बाद भी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। 


पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा-श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं उसी तट पर स्नान करें। 44 घटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली की चुनावी सभा में कहा मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हैं, कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावट आई थी, लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से लोग स्नान कर रहे हैं। उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वीआईपी कल्चर और सरकार की बदइंतजामी के कारण भगदड़ मची है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- महाकुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad