Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रार्थना सभा कर कांग्रेसियों ने महाकुंभ में मारे गये परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

प्रार्थना सभा कर कांग्रेसियों ने महाकुंभ में मारे गये परिवारों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
By organizing a prayer meeting, Congressmen expressed deep condolences to the families of those killed in Maha Kumbh

बस्ती, 29 जनवरी। महाकुंभ में मची भगदड़ से हुई मौतों से आहत कांग्रेसियों ने कुआनो नदी के अमहट घाट पर प्रार्थना सभा की। मृतकों व घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा महाकुंभ की घटना हृदयविदारक है। अनके परिवारों ने स्वजनों को खोया है। ईश्वर उन्हे दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान करें जिससे वे अवसाद से बाहर आ पायें। 


उन्होने महाकुंभ की घटना को अव्यवस्था का परिणाम बताया। इसके लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यह राजनीति का विषय नही है। लेकिन जब भी चर्चा होगी ये सामने आयेगा कि महाकुंभ के आयोजन में शुरू से ही वीआईपी की जी हुजरी की जा रही है। आम जन की बुनियादी जरूरतों का ध्यान नही रखा गया। जनता के पैसे से इतना बड़ा आयोजन किया गया और जनता के लिये शौचालय, यूरिनल, टेंट और सुरक्षा के इंतजाम नही किये गये। उन्होने घटना में घायल हुये श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा इतनी बड़ी संख्या में किसी स्थान पर लोगों के आने का आवाह्न करने से पहले मुकम्मल इंतजाम होना चाहिये। सूचना व सुरक्षा तंत्र मजबूत होना चाहिये। 


भीड़ को जहां बैरिकेड किया जाना चाहिये वहां न करके अचानक श्रद्धालुओं को रोक दिया जाता था, तो भीड़ का दबाव बनना स्वाभाविक है। निश्चित रूप से महाकुंभ का सूचना तृत्र और सुरक्षा ंतजाम तथा क्राउड कन्ट्रोल की व्यवस्था पर्याप्त नही थी जिसकी कीमत श्रद्धालुओं को जान देकर चुकानी पड़ी। निकट भविष्य में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ का आवाह्न करने से पहले हर विन्दु पर सेचना होगा। उन्होने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस की प्रार्थना सभा में प्रमुख रूप से मो. रफीक खां, अलीम अख्तर, जयंत चौधरी, शिवविभूति मिश्रा, अमित प्रताप सिंह, गुड्डू सोनकर, संदीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार पाण्डेय, मो. अकरम, आनंद निषाद, बबलू, शौकत अली नन्हू, शमशाद आलम, ओमप्रकाश पाण्डेय, एडवोकेट आशुतोष पाण्डेय, करीम अहमद, बबलू गुप्ता, रवीन्द्र कुमार विंद्रा चौधरी, अब्दुल रउफ आदि मौजूद रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad