बहादुरपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में 35 करोड़ का बजट पास
35 crore budget passed in Bahadurpur area panchayat meeting
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। ब्लाक सभागार बहादुरपुर में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख रामकुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें श्रमिक बजट हेतु 35 करोड़ से अधिक के लिए प्रस्ताव स्वीकार किये गये। बैठक में योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया। एडीओ पंचायत अवधेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन पर वाल पेंटिंग के जरिए जनकल्याणकारी विकास योजनाओं को लिखा जाय जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा सके।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी प्रधान योजनाओं का प्रचार प्रसार करें जिससे योजना का लाभ आम लोगों को मिल सके। प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दूबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान साथी ग्राम पंचायत में निवास करने वाले लोगो को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पंहुचाने हेतु सभी को प्रयास करना है। किसी कारण वश पूर्व में हुए सर्वे में जिन पात्र लोगो का नाम छूट गया था उनका नाम फीड कराना सभी की जिम्मेदारी है। आने वाले समय में सभी को आवास, शौचालय, पेंशन, दिव्यांग आवास अदि का लाभ दिलाया जा सके।
जब सभी समृद्ध होगें तभी भारत विकसित होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अनिल भारती, प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान किशोर कुमार, शमशेर खान, विजय बहादुर, रिजवान खान, महेन्द्र कुमार गौतम, विनोद चौधरी, वीरेन्द्र कुमार यादव, राम मूर्ति यादव, अनिल चौधरी, दिनेश चन्द्र जायसवाल, विजय यादव, अरुण कुमार, अनिल भारती, सुनील चौधरी, शेर मोहम्मद, सुरेन्द्र चौधरी, रामनाथ, शीतला प्रसाद यादव, आदि मौजूद रहे। बस्ती क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते प्रमुख प्रतिनिधि के के दूबे मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments