Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्रद्धालुओं के भोजन में राख डालने वाले इंसपेक्टर पर हुई कार्यवाही

श्रद्धालुओं के भोजन में राख डालने वाले इंसपेक्टर पर हुई कार्यवाही

यूपी डेस्कः आदमी बड़ी तेजी से जानवर हो रहा है। ऐसे अनेक मामले सामने आते रहते हैं जब हमे इस बात का अहसास होता है। ताजा मामला महाकुंभ का है। यहां पुलिस इंपेक्टर की वर्दी मे छिपे एक जानवर ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ। फिलहाल सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर किया था। इसी तरह तमाम लोगों ने वीडियो शेयर कर नाराजगी जाहिर की थी। 



मौनी अमावस्या के दिन प्रतापगढ़-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम लगा था। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चतुरी गांव में मीना पटेल अस्पताल के सामने ग्रामीणों ने भंडारा लगाया था। गांव वालों ने बताया कि स्नान के बाद लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार सुबह से ही सड़क किनारे प्रसाद बनाने का काम शुरू किया गया। पुलिस ने इसे हटाने का कहा, लेकिन भंडारा बन रहा था, इसलिए हटाने में देरी हो रही थी। इतने में पुलिस ने भंडारे के खाने में राख डाल दी। वीडियो सामने आने के बाद अफसर हरकत में आए। वीडियो में दिख रहा है कि सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने पूड़ी छानने वाले बड़े छन्ने में राख भरकर भंडारे के प्रसाद में डाल दिया। पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- विभागीय जांच के बाद नए प्रभारी के आने तक चार्ज कार्यवाहक एसएचओ के पास रहेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad