यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हालः मेरठ में एक परिवार के 5 लोगों का बेरहमी से कत्ल
Bad law and order situation in UP: 5 members of a family brutally murdered in Meerut
यूपी डेस्कः मेरठ में लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या किये जाने की खबर है। पति-पत्नी के शव घर के अंदर चादर में लिपटे मिले। जबकि उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरकर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। मरने वालों के नाम पति मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था।
उसका भाई सलीम पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम घर की तलाशी ले रही है। मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी कलानिधि नैथानी भी पहुंचे हैं। मोईन किराए के मकान में रहता था। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था। बेड के अंदर बच्चियों की लाशें छिपाई गई थीं। ये लाशें बोरियों में थीं। अंदर खून भी फैला हुआ था। पुलिस तीन एंगिल पर मामले की जांच कर रही है। पहला पूरे परिवार को मारने वाला कोई खास व्यक्ति है, जिसका घर में आना जाना था। दूसरा पूरे परिवार को खाने में कोई नशीली चीज दी गई। बेहोश होने के बाद सभी की हत्या की गई। इसलिए किसी को चीख भी नहीं सुनाई दी और तीसरा हत्यारे 2 से 3 लोग थे, जो घर में कई घंटे रहे। उन्होंने बड़े शातिराना अंदाज में मर्डर को अंजाम दिया।
Post a Comment
0 Comments