Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुदरहा चौकी इंचार्ज पर शिकायतों का कोई असर नहीं

कुदरहा चौकी इंचार्ज पर शिकायतों का कोई असर नहीं
Complaints have no effect on Kudraha outpost incharge

बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) जन समस्याओं का समाधान करने की बजाय पुलिस जन समस्याएं पैदा कर रही है। इस तरह का एक मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुदरहा का प्रकाश में आया है। पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम निवासी धर्मेन्द्र पुत्र राम अजोर ने 09जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक को आनलाइन दिये गये शिकायती पत्र में लिखा है कि वह चार भाई है। 



वह अविवाहित है और बड़े भाई राजेश्वर के साथ गुजर बसर करता चला आ रहा है। राजेश्वर की पिछले वर्ष मृत्यु हो गई। प्रार्थी के दूसरे भाई राजेन्द्र परिवार दार होने के साथ असरदार जालसाज, व मनबढ़ किस्म के व्यक्ति हैं। जो उसके हक हकूक के जमीन को दबंगई के बदौलत हड़पना चाहते हैं। इसके लिए राजेन्द्र हर तरह का षड्यंत्र करने में पीछे नहीं हैं। 08 जनवरी 2025 को राजेन्द्र अपने पुत्र के साथ धर्मेन्द्र की भाभी बिन्दू देवी व उनके एकमात्र पुत्र सचिन व पुत्री साक्षी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए बोले कि यदि खेत में तुम लोग कदम रखोगे तो सभी को जान से मार डालूंगा। 


इसके पहले भी राजेन्द्र कई बार मार भी चुके हैं। पीड़ित परिवार ने अप्रिय घटना की आशंकाएं व्यक्त किया है। धर्मेन्द्र ने बताया कि कुदरहा पुलिस चौकी के प्रभारी ने अनेक बार पुलिस चौकी पर बुलाया लेकिन विपक्षी नहीं आया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस चौकी इंचार्ज समस्याओं का समाधान करने की बजाय आरोपियों के पक्षधर बनकर स्वयं समस्याएं पैदा कर रहे हैं। सम्पूर्ण आरोपों के सम्बन्ध में कुदरहा पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो सम्पर्क नहीं हुआ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad